34.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

जाम के झाम से जिम्मेदार बेखबर, जनता त्रस्त

जाम के झाम से जिम्मेदार बेखबर, जनता त्रस्त

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
                नगर में जाम की समस्या से आम जनता को राहत दिलाने के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के पास न तो कोई प्लान है न ही इसके लिए कोई गम्भीरता। नेताओं और उच्चाधिकारियों के आगमन पर गरीब ठेले खोमचे वालों पर लाठियां पटक कर और गालियों की सौगात देकर पुलिस काम निकाल लेती है, लेकिन बड़े लोगों पर कार्रवाई करना शायद बस की बात नही।
बीच नगर में कारोबारियों के दुकान, गोदाम के सामने पूरे दिन वाहनों को खड़ा करके जाम करने में चर्चित कलेक्टरगंज पर पुलिस की कोई कार्रवाई नही। ऐसा ही हाल मुख्य मार्गों का भी है। दुद्धी-लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आजाद क्रासिंग के समीप बालू मंडी में भारी वाहन सड़क किनारे खड़े होकर जाम और दुर्घटना का सबब बनते हैं, नगर के नजीराबाद में आए दिन बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी द्वारा बड़े वाहनों से गिट्टी, बालू आदि उतारने के दौरान वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर जाम का कारण बन रहे हैं। जिसपर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का दंश आम जनता को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This