34 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : कामनवेल्थ गेम मे रोहित पदक से चूका, मिला छठा स्थान

जौनपुर : कामनवेल्थ गेम मे रोहित पदक से चूका, मिला छठा स्थान

मीरगंज।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  नीरज चोपड़ा की गैर मौजूदगी में वर्मिघम में खेले जा रहे कामनवेल्थ गेम खेल रहे भाला फेंक प्रतियोगिता मे जौनपुर के रोहित यादव को छठवां तो तमिलनाडु के डीपी मनु को पांचवा स्थान मिला है फिलहाल दोनो पदक से चूक गये लेकिन दोनो ने अपने प्रदर्शन को सुधारा है।

बता दे जौनपुर का रोहित यादव विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे 11वां स्थान हासिल किया था उससे इस बार पदक की उम्मीद थी महज 21 साल के रोहित यादव के प्रदर्शन से परिजन सहित ग्रामीण खुश है उनका कहना है रोहित का भविष्य बेहतर है वर्मिघम मे खेले जा रहे कामनवेल्थ गेम मे नीरज चोपड़ा के चोटिल हो जाने के बाद भारत को रोहित यादव से काफी उम्मीद थी लेकिन इस प्रतियोगिता मे रोहित यादव ने 82.22 मीटर भाला फेंक कर छठवां तो तमिलनाडु का डीपी मनु ने 82.28 मीटर फाला फेंक कर पांचवा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक जीता है । प्रतियोगिता मे कमेन्ट्री कर रहे कमेन्ट्रेटर की टीम ने दोनो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त किया उनका कहना था की महज 21साल के लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकी उनसे कहीं ज्यादा उम्र व ताकत वर खिलाड़ी पीछे रह गये भविष्य मे इनमे पदक जीतने की संभावना है।

जौनपुर निवासी रोहित यादव के कामनवेल्थ गेम मे पदक नहीं जीत पाने पर परिवार वाले जरा भी निराश नहीं है पिता सभाजीत यादव का कहना है की रोहित का प्रदर्शन बढ़िया हुआ है उसका थ्रो भी बढ़िया लग रहा था ऐसे मेहनत करता रहेगा तो एक दिन देश के लिए पदक जरुर जीतेगा। उसके प्रदर्शन से खुशी है। भाई राहुल यादव कहना है की बड़ी प्रतियोगिता मे खेलने से अपने प्रदर्शन को और सुधारने का मौका मिलेगा तथा कम्पटीशन की भावना और बढ़ेगी जिससे भविष्य मे मैडल जरुर जीतेगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37248561
Total Visitors
995
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This