31.7 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर की वार्षिक बैठक एवं शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन बदलापुर पड़ाव स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता शकील अहमद ने किया उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों को मंचासिन करा कर आमसभा के एजेंडे को प्रस्तुत किया।महामंत्री दिवाकर सिंह ने कोरोना काल में काल कलवित हुए संस्था के प्रोपराइटर एवं परिवार जनों के दुःख व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित किए उन्होंने सभा को बताया कि दिवंगत हुए दुकान के मालिकों के लाइसेंस उनके उत्तराधिकारियों को संस्था ने निःशुल्क निर्गत कराया।

इस पर सभा ने करतल ध्वनि से साधुवाद दिया। जनपद में चल रहे मेडिकल साफ्टवेयर के विषय मे दिवाकर सिंह ने बताया कि मार्ग साफ्टवेयर ने किसी बड़ी कंपनी समझौता किया है जो कि होलसेल व्यवसाय के लिए प्रतिस्पर्धी है, अध्यक्ष के अनुमति से अमित पांडेय और राजेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। राजेश सिंह ने रिटेल डिस्काउंट पर चिंता व्यक्त किया और कहा कि इस तरह डिस्काउंट देने साल भर 50% दुकानें बन्द होने की संभावना है। अध्यक्ष के अनुमति से PKS सॉफ्टवेयर से आये लोगो अपने साफ्टवेयर के विषय मे जानकारी प्रस्तुत किए। सभा के अंत मे दिवंगत लोगो के श्रद्धांजलि में दो मौन रखा गया।

सभा मे संस्था के संरक्षक मंडल से राजदेव यादव, योगेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, बंशीधर मौर्य, संस्था के चेयरमैन अखिलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कमल कुमार, विनोद रावत, सुनील गुप्ता, चेयरमैन एक्शन कमेटी राकेश प्रताप सिंह (पप्पू), कनवीनर जेनेरिक डीके सेठ, कनवीनर रिटेल सुजीत कुमार सिंह, कनवीनर सर्जिकल महेश पांडे, कनवीनर वेटेनरी विनय गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी आनंद साहू, श्याम गुप्ता, प्रशांत मौर्य, अनिल कुमार संगठन मंत्री, आशुतोष सिंह, पीआरओ/कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, रामआसरे, अखिलेश राय, उदय सिंह, संजय सिंह, धनन्जय सिंह वंशराज साहू, अखिलेश प्रजापति रामकृपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37248979
Total Visitors
971
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This