25.6 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : क्लबफूट की समस्या का इलाज सम्भव- अंकिता श्रीवास्तव

जौनपुर : क्लबफूट की समस्या का इलाज सम्भव- अंकिता श्रीवास्तव

# मिरैकल फ़ीट इंडिया ने आशाओं को दी जानकारी, किया जागरूक

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
                क्षेत्र अंतर्गत खुटहन मुख्य मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत मिरैकल फ़ीट इंडिया द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में टेढ़े- मेढ़े पंजो का इलाज सम्भव है। इसका इलाज तीन चरणों में होता है। पहले चरण में पोंसेटी विधि द्वारा प्लाटर लगाया जाता जाता है। जो कि हर हफ्ते बदलना पड़ता है। दूसरे चरण में एड़ी के पास एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है। आखिरी चरण में जूते दिए जाते है जो तीन महीना तक लगभग 23 घण्टे तक पहनना होता है।

अगले तीन महीने बाद सिर्फ जूता पहनना पड़ता है। इसके लिए गैर सरकार संगठन कार्य कर रहा है। जिला अस्पताल में मिरैकल फ़ीट इंडिया द्वारा इसका इलाज निःशुल्क है। इसके लिए एनजीओ ने शिविर का आयोजन कर आशाओं को प्रशिक्षण देने के साथ- साथ लोगों को जागरूक करने की काम कर रही है। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप चिक्तिसाधिकारी डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. मसूद खान, डॉ. फैजान अहमद, राममिलन यादव, सन्नी गुप्ता, राहुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37176239
Total Visitors
531
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This