30.1 C
Delhi
Wednesday, May 1, 2024

जौनपुर : जनवरी में कुल 487 स्थानों पर छापेमारी में लगभग 712.4 लीटर अवैध शराब बरामद

जौनपुर : जनवरी में कुल 487 स्थानों पर छापेमारी में लगभग 712.4 लीटर अवैध शराब बरामद

# गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में 41 अभियोग पंजीकृत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, जौनपुर/संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन, वाराणसी एवं उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार, वाराणसी के निर्देशन में जनपद जौनपुर में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान व माह जनवरी 2022 में जिला आबकारी अधिकारी जौनपुर के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के सभी 06 तहसीलों में अवैध मंदिरा के निर्माण, बिक्री तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही की गयी है।
माह जनवरी 23 जनवरी 2022 तक जनपद की सभी तहसीलों में कुल 487 स्थानों पर छापे मारे गये जिसमें लगभग 712.4 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए कुल 41 अभियोग आबकारी अधिनियम एवं भादवि की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गये जिसमें तहसील सदर में 07 अभियोगों में 277 लीटर, तहसील मडियाहूं में 07 अभियोगों में 72 लीटर, तहसील शाहगंज में 09 अभियोगों में 152 लीटर, तहसील केराकत में 09 अभियोगों में 110 लीटर, तहसील मछलीशहर में 06 अभियोगों में 57.4 लीटर एवं तहसील बदलापुर में 03 अभियोगों में 44 लीटर तथा कुल 41 अभियोगों में 712.40 लीटर अवैध शराब तथा 900 कि०ग्राम लहन के साथ अभियोग पंजीकृत किया गया।

जनपद के विभिन्न ईट भट्ठो एवं अवैध शराब के संवेदनशील स्थलों पर अवैध शराब कारोबार निर्माण/ परिवहन/ भण्डारण एवं बिक्री के चुनौतियों से निपटने के प्रति सूचना सम्प्रेषण हेतु स्थानीय नागरिकों एवं प्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए उन्हें सतर्क एवं सावधान रहने को कहा गया तथा अवैध/नकली एवं सस्ती मदिरा से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानि के साथ राजस्व की व्यापक क्षति के बारे में बताते हुए इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर उसे तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को अविलम्ब सूचना उपलब्ध कराने का संदेश दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37173558
Total Visitors
594
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This