30.1 C
Delhi
Wednesday, May 1, 2024

जौनपुर : जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक की मौत

जौनपुर : जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक की मौत

# मारपीट के दौरान एक नाबालिग किशोरी गम्भीर रूप से घायल 

सुइथाकलां।
उपेन्द्र सिंह 
तहलका 24×7 
         सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावां कलां गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मारपीट के दौरान एक नाबालिग किशोरी भी घायल हो गई। बुधवार सुबह हुई वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। क्षेत्राधिकारी ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावां कलां निवासी रामजीत पुत्र बचई पाल और अशोक कुमार पुत्र राम प्यारे पाल के बीच आबादी व ग्राम समाज की जमीन को लेकर बीते कई महीनों से विवाद चल रहा है। इसे लेकर स्थानीय थाने पर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे विवादित जमीन पर पानी गिराने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोप है कि रामजीत पाल ने लाठी से अशोक कुमार पाल (45) के सिर पर प्रहार किया । चोट लगते ही अशोक जमीन पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मारपीट के दौरान अशोक की नाबालिग बेटी मोनिका भी बुरी तरह घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वारदात के चलते गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस तैनात कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने भी इलाके का दौरा कर जायजा लिया। फिलहाल तहरीर नहीं मिलने की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है हालांकि पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37174080
Total Visitors
629
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This