जौनपुर : जल्द ही नये रंग-रूप में नजर आयेगा शाहगंज रेलवे स्टेशन, बढ़ेगी सुविधाएं
# दो नये प्लेटफार्म बढ़ने से खत्म होगा नो-सिग्नल का झंझट
शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
बहुत जल्द ही शाहगंज रेलवे स्टेशन नये रंग-रूप में नजर आएगा। यात्री सुविधा के लिहाज से यहां मूलभूत सुविधाएं भी बढ़ाने की तैयारी की गई है। वातानुकूलित प्रतीक्षालय के साथ ही ट्रेनों के ठहराव के लिए दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। साथ ही मुसाफिरों को भीड़ से बचाने के लिए नए टिकट काउंटर भी बनाए जाने का फैसला लिया गया है। काफी समय से ट्रेन को चमकाए जाने की योजना पर कार्य चल रहा था। पूर्वांचल में राजस्व के लिहाज से स्थानीय रेलवे स्टेशन का काफी महत्व है। बावजूद इसके यात्रियों को सफर के दौरान तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्टेशन पर अभी चार प्लेटफार्म हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। सभी प्लेटफार्मों को तोड़कर इन्हें दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इससे नो-सिग्नल के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा। प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए दो फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। वहीं स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले प्रथम क्लास यात्रियों के लिए एसी वेटिग रूम बनाया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म पर भी आरामदायक सीट लगाई जाएगी। टिकट काउंटर पर भी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं स्टेशन पर वाशिंग पिट भी बनेगा, जिसमें खड़ी होने वाली गाड़ियों की साफ-सफाई और कोच में पानी भरा जा सकेगा।

इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक शाहगंज बीके यादव ने बताया कि आरक्षित व साधारण श्रेणी की टिकट खिड़कियों पर लंबी लाइन लग जाती है। इससे कई बार यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में आरक्षित व साधारण श्रेणी की टिकट खिड़कियों की संख्या को बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। पूर्व में लखनऊ मंडल से आई टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें सुविधाएं बढ़ाने की बात कही गई थी।