31.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

जौनपुर : ट्रेन की चपेट में आने से वेंडर की मौत 

जौनपुर : ट्रेन की चपेट में आने से वेंडर की मौत 

शाहगंज। 
एख़लाक खान 
तहलका 24×7 
             स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक स्टेशन पर ही वेंडर का काम करता था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली गोदान (11056) एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार दोपहर 12 बजे शाहगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। सिग्नल मिलने के बाद जब ट्रेन आगे बढ़ने लगी, तभी खाने पीने का सामान बेचने वाला युवक ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिर पड़ा और असंतुलित होकर ट्रेन के नीचे आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि गौड़ (30) पुत्र सुखदेव गौड़ सरपतहां थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव निवासी के रूप में हुई। स्टेशन अधीक्षक वीके यादव ने बताया कि युवक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित स्टॉल पर काम करने वाला वेंडर था।
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने ट्रेन गुजरने के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37270290
Total Visitors
631
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This