31.7 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

जौनपुर : पांच द्विवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जौनपुर : पांच द्विवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर के छात्र/ छात्राओ का पांच द्विवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया।

अपने उद्बोधन मे प्राचार्य डाॅ (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र/छात्राएं सेवा भाव का गुर सीखते है और आगे चलकर यही छात्र समाज सेवा का कार्य करते हैं। अनुशासन और एकता से ब्यक्ति सफल होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम सुन्दर उपाध्याय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन  मे अभिरूचि बनाने के साथ-साथ सेवाभाव हेतु प्रोत्साहित किया। लेखाकार सुधाकर मौर्य ने रोवर्स रेंजर्स को समाजोपयोगी बताते हुए संयम बरतने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अन्त मे रोवर्स रेन्जर्स प्रभारी डॉ मनोज तिवारी ने अतिथियों व छात्रों को प्रशिक्षण प्रतियोगिता के बारे मे अवगत कराया हुए रोवर्स रेन्जर्स को उत्साहित किया। इस अवसर पर सुधाकर शुक्ल, संजय सिंह. कार्यालय अधीक्षक विनय यादव, अजय चौहान ट्रेनिंग काउन्सलर, नितेश प्रजापति, खुशबू मौर्य करिश्मा यादव, अभिलाषा यादव प्रगति मिश्रा उपस्थित रही। सभी आगन्तुक के प्रति  डॉ मनोज तिवारी प्रभारी रोवर्स रेन्जर्स ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मिश्र जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया।
Mar 03, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37162710
Total Visitors
764
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This