34 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है चायनीज मांझा

जौनपुर : प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है चायनीज मांझा

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
                 चायना की बनी हर चीज़ पर सरकार पूरी तरह रोक लगाने की बात हमेशा कहती रहती है मगर जिस चीज़ से मानव से लेकर पशु पक्षी तक खतरे में रहते हैं वह चीज़ धडल्ले से बेची जा रही है, कुछ समय पहले ही सरकार ने चायनीज मांझे को पुरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था मगर नगर में खुलेआम इसकी बिक्री बदस्तूर जारी है।नगर के लगभग हर गली में सड़क के किनारे इसकी दुकानदारी की जाती है, जिसकी खबर सबकों रहती है मगर होता कुछ नहीं. इसी मांझे के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना अवश्य होती रहती है मगर प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना देखता रहता है।

कभी किसी बच्चे की ऊगलियाँ कट जाती है तो कभी कोई परींदा इसमें फंस कर अपनी जान गंवा बैठता है, कभी कभी ऐसा भी होता है कि दो पहिया चालक भी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो जाता है। मैं एक सच्ची और आखों देखी घटना बयां करता हूँ, कुछ दिन पहले इसी चायनीज मांझे में एक कौआ बुरी तरह फंस गया था जो कि यूकेलिप्टस के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर था, बहुत मशक्कत के बाद उस बेजुबान पक्षी की जान तो बच गयी मगर उसके पंख बुरी तरह घायल हो चुके थे।पर्यावरण के साथ साथ सबसे ज्यादा यदि किसी को इस बाल समान फांसी के धागे से नुकसान हैं तो वह है बेजुबान पक्षी.. यह मांझा इतना पतला और तेज होता है कि जरा सी असावधानी से दुर्घटना होना तय है मगर फिर भी दुकानदार अपने लाभ के लिए प्रशासन को चुनौती देते हुए बेचते रहते हैं। यदि अब भी स्थानीय स्तर पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले वक्त में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37202401
Total Visitors
762
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This