27.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट से आक्रोशित हुए अधिवक्ता

जौनपुर : महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट से आक्रोशित हुए अधिवक्ता

# जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किया न्यायोचित कार्रवाई की मांग

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रहे अभद्र व्यवहार और मारपीट को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हैं। ताजा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव का है। उक्त गांव निवासी महिला अधिवक्ता सब्बो बेगम को उनके पड़ोसियों द्वारा जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट उनका हाथ तोड़ दिया गया। जिसको लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
बताया जाता है कि बीते 3 मार्च को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव निवासी दीवानी न्यायालय की अधिवक्ता सब्बो बेगम को पड़ोसियों द्वारा जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने घर मे घुसकर जमकर मारा पीटा और उनका हाथ भी तोड़ दिया।साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की व पूरे परिवार को साफ करने की धमकी दिया है। जिससे आक्रोशित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष समर बहादुर यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

मामले में जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव का मामला है जहां पड़ोसियों द्वारा महिला अधिवक्ता को मारा पीटा गया है इसमें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37221109
Total Visitors
741
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This