31.1 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

ज्ञानवापी में शिवलिंग होने की सूचना से संघ विचार परिवार गदगद, बांटी मिठाई

ज्ञानवापी में शिवलिंग होने की सूचना से संघ विचार परिवार गदगद, बांटी मिठाई

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
                ज्ञानवापी प्रकरण के अंतिम दिन के सर्वे के दौरान सोमवार को शिवलिंग मिलने की बात से संघ विचार परिवार से जुड़े लेागों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया। सोमवार का दिन और वैशाख पूर्णिमा होने के कारण लोगों ने इसको महादेव की कृपा बताया। इस दौरान कहीं मिठाई बांटी गई तो कहीं शिव मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन आदि किया गया। इस दौरान सांसद असुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान की निंदा भी की गई।

ज्ञानवापी वाराणसी में शिवलिंग मिलने के बाद से ही शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। गली-मोहल्ले और चाय-पान की दुकानों पर सिर्फ काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी का ही मुद्दा छाया रहा। इस दौरान नगर निगम के समीप शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पूजन कर भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव और पूर्व महानगर अध्यक्ष रणजीत सिंह की अगुवाई में मिष्ठान का वितरण किया गया। यहां एक दूसरे को बधाई भी दी गई। इस अवसर पर राम प्रकाश सिंह, अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, गौरीश आहूजा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि काशी स्थित ज्ञानवापी में वजू वाले स्थान पर शिवलिंग का मिलना मुस्लिम आक्रांताओं के मंदिरों संग छेड़-छाड़ का स्पष्ट प्रमाण है।

उन्होंने सांसद असुद्ददीन ओवैसी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान की निंदा करने के साथ कहा कि ऐसे लोगों की संसद सदस्यता रद्द होनी चाहिए। वहां शिवलिंग मिलने पर राजेंद्र पांडेय, अमरेंद्र नाथ मिश्र, रमेश पासी, श्याम हेला, मनोष शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त  की। विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलना बहुत ही सुखद समाचार है। विहिप शुरू से ही कहती आ रही है कि ज्ञानवापी में ही शिवलिंग है और आज यह स्पष्ट भी हो गया।

# सत्य दबाया और छिपाया नहीं जा सकता

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के बाद विहिप गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि सत्य को न ही दबाया जा सकता है और न ही छिपाया जा सकता है। गोरक्षा प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि सत्य तो सफेद रंग की भांति है। उन्होंने कहा कि तलवार और हत्या के बल पर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले लुटेरों को यह नहीं मालूम था कि एक न एक दिन इस देश का नागरिक जागेगा और अपने पूर्वजों की छीनी गयी संपत्ति को पुन: वापस लेने हेतु हर तरह का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुस्लिम पक्ष को स्वत: हिन्दुओं के साथ किये गए छल कपट और लूट पर खेद प्रकट करते हुए पीछे हट जाना चाहिए। बैठक में भोलानाथ मिश्र, अवधेश राय, सौरभ सिंह, संजय सिंह राणा, अंकित तिवारी, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर साहू, चंद्रशेखर मिश्र आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37299077
Total Visitors
845
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This