ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
गोसांईपुर नहर पुलिया के पास बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्दन राय ने घायल को सीएससी भेजवाए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सेठुआपारा गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव (28) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद किसी काम से खुटहन बाजार आया था। जहां से वह देर रात घर लौट रहा था। नहर पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आने से तेज रक्त स्राव होने लगा और मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक व उसके चालक की तलाश में जुटी है।