22.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

दालमंडी चौड़ीकरण पर बवाल, ध्वस्तीकरण शुरु होते ही दुकानदारों का विरोध

दालमंडी चौड़ीकरण पर बवाल, ध्वस्तीकरण शुरु होते ही दुकानदारों का विरोध

वाराणसी। 
तहलका 24×7
              दालमंडी गली चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी। टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।दोपहर दो बजे के करीब पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम की संयुक्त टीम भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी पहुंची और एक पुराने मकान को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की।
मशीनों और हथौड़ों से करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में मकान का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति रही। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि चौड़ीकरण के नाम पर उनकी आजीविका छीनी जा रही है। उनका कहना है कि किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था या उचित मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है। कई परिवारों के सामने रोजगार और बच्चों की पढ़ाई को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र दशकों से व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और अचानक उजाड़ने से लोग सड़क पर आ जाएंगे। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें मुआवजा बेहद कम मिला है, जिससे नए सिरे से व्यवसाय शुरु करना संभव नहीं है। पहले दिन दीपक शरण और राकेश शरण ने प्रशासन को अपना मकान खाली सौंप दिया। दोनों को लगभग 15 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है। नगर निगम रविवार को 187 भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर चुका है, जिसमें मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था।
संभावित विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। इलाके में आरएएफ व पीएसी की एक-एक कंपनी, चार थानों की फोर्स तथा ड्रोन निगरानी तैनात रही। रातभर पुलिस बल दालमंडी में मौजूद रहेगा और 50 मीटर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन का कहना है कि दालमंडी चौड़ीकरण शहर के यातायात सुधार के लिए आवश्यक है, जबकि दुकानदार इसे रोजगार छीनने वाला कदम बता रहे हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This