34.1 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

पच्चीस हजार की इनामी महिला गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पच्चीस हजार की इनामी महिला गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

# एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी में थी वांछित 

नोएडा। 
तहलका 24×7 
          भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों रुपए की कथित ठगी करने के मामले में फरार 25 हजार रुपए की इनामी महिला गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि छात्र-छात्राओं से संपर्क करके उन्हें एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी करने वाली वैशाली पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस पहले ही उसके 11 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि ये लोग सेक्टर 63 में कैरियर जंक्शन के नाम से कार्यालय खोलकर छात्र- छात्राओं को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं।
प्रभारी निरीक्षक मान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चंद्रशेखर पाठक ने 21 दिसंबर वर्ष 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपियों ने उनकी बेटी का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के लोगों के खिलाफ 24 मार्च को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें नीरज कुमार सिंह उर्फ अजय अरुण उर्फ हरेंद्र सिंह उर्फ उत्कर्ष, अभिषेक आनंद, निखिल, गौरव, विकास, राकेश, अनवर, मनीष, धीरेंद्र, मोहम्मद जुबेर, तस्कीन अहमद, रितिक सिंह तथा वैशाली पाल सहित 12 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37311043
Total Visitors
714
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This