पहलगाम हमले के आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत पर अमित शाह ने विपक्ष को घेरा
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों के पास से जब्त किए गए वोटर आईडी और चॉकलेट के रैपर पाकिस्तान में बने थे।वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के ओरिजिन के बारे में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सवाल का जवाब दे रहे थे।मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा कि केंद्र ने ठोस सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनसे पुष्टि होती है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।

उन्होंने कहा कि इन सबूतों में मारे गए आतंकवादियों के पास से मिले पाकिस्तानी वोटर आईडी नंबर और पाकिस्तान में बने चॉकलेट के रैपर शामिल हैं।चिदंबरम पर सीधा हमला करते हुए शाह ने कहा, पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? गृह मंत्री ने कहा, कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि हम सत्ता में हैं।उन्होंने कहा कि कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया था, इस बात का क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान को बचाकर उन्हें क्या मिलेगा।

जब वे ऐसा कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वे पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं। बता दें कि उनकी यह टिप्पणी सोमवार को ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के तीन आतंकवादियों सुलेमान, अफगान और जिबरान-के मारे जाने की पुष्टि के बाद आई।उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया था। गृह मंत्री ने सदन को बताया कि आतंकवादियों के पास मौजूद हथियार पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों से मेल खाते हैं, यह जानने के लिए कि चंडीगढ़ की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में बैलिस्टिक टेस्ट किए गए थे।








