32.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत से मचा कोहराम

पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत से मचा कोहराम

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
             रविवार दोपहर भगासा गांव के पटखौली पुरवा में पानी भरे गड्ढे में गिरकर साढ़े तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि गांव निवासी राहुल मिश्रा की साढ़े तीन वर्षीय मासूम बेटी नाव्या दरवाजे पर खेल रही थी। मासूम की मां जहां घरेलू कार्य में व्यस्त थी, वहीं पिता राहुल पटैला बाजार गए थे।
थोड़ी देर बाद दुकान पर जा रहे मृतका के बड़े पिता को उधर से गुजरते हुए रहे गड्ढे में किसी बच्चे का हाथ दिखाई पड़ा। शोर मचाते हुए वह गड्ढे में घुसकर निकालना चाहे, पर वह भी उसमें डूबने लगे। बहरहाल वह गड्ढे से उसे बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके और बाहर आ गए।मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला गया।
जिसकी पहचान नाव्या के रुप में होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। खेलने के दौरान गड्ढे में गिरने से घटना की आशंका जताई जा रही है। मृतका अपने माता-पिता के तीन संतानों में दूसरे स्थान पर थी। सबसे बड़ी बहन और सबसे छोटा भाई है।परिजन लाश को नदी में प्रवाहित कर दिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This