पुलिस की कारस्तानी : आरोप बड़े भाई पर, छोटे भाई को भेज दिया जेल !
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के बदलापुर थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में एक आरोपी को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। युवक के जेल जाते ही उसके परिवार के लोग पुलिस को कटघरे खड़ा करते हुए कहा कि घटना वाले दिन मेरा बेटा राहुल यादव गुजरात मे था वह कुछ दिन पूर्व ही गांव आया था।

बताते हैं कि घनश्यामपुर में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित राहुल के बड़े भाई के नाम से गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी तो बौखलाहट में निर्दोष छोटे भाई राहुल यादव को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। जबकि घटना के समय वह गुजरात में था। इस बात का पुख्ता सबूत परिजनों के पास है।

उधर बदलापुर पुलिस का दावा है कि एसपी डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक विवेकानन्द सिंह की टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त राहुल यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी देवरामपुर थाना बदलापुर जनपद को शाहपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।