वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव को मातृशोक
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जिले में विभिन्न समाचार पत्रों में सेवा देने के बाद वर्तमान में दैनिक जागरण पटना में वरिष्ठ उप संपादक के रुप में कार्यरत पत्रकार अखिलेश कुमार यादव की मां शांति देवी (74) का इलाज के दौरान निधन हो गया।माता जी का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके आवास शिवापार गांव ले जाया गया।

इसके बाद रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां इकलौते पुत्र अखिलेश कुमार यादव ने मुखाग्नि दी। शांति देवी के निधन की खबर मिलते ही परिजनों, पत्रकारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। जनपद के पत्रकारों, समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों ने गहरा दुःख व्यक्त किया। दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।








