32.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

संचारी रोग उन्मूलन के लिए समन्वय समिति की बैठक संपन्न

संचारी रोग उन्मूलन के लिए समन्वय समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।बैठक में सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत विगत 3 महीनों में शून्य प्रसव कराने वाली समस्त आशाओं के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा इकाइयों पर सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखने के सख्त निर्देश दिए गए। मॉनिटरिंग एजेंसी डब्लूएचओ से फीडबैक लेकर टीकाकरण एवं अन्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अब तक की तैयारियों की समीक्षा किया गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, नोडल टीचर, नगर पालिकाओं के अंतर्गत सम्मानित नागरिकों, सफाई नायक एवं सफाई कर्मियों का शत-प्रतिशत संवेदीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सहयोगी विभाग अपनी कार्य योजना के अनुसार अभियान के दौरान अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे, विशेषतः पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग स्वच्छता संबंधी कार्य जैसे नालियों की सफाई, झाड़ी की कटाई तथा दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग का कार्य कराया जाएगा, वे उपरोक्त कार्यो की मानिटरिंग कर अपना फीडबैक अभियान के प्रथम सप्ताह में ही देंगे ताकि आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करके अभियान को सफल बनाया जा सके। आगामी सीजन में संक्रामक बीमारियों के प्रसार को पहले ही रोका जा सके। अंतर विभागीय समन्वय एवं पाई गई कमियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी ब्लाकों पर अभियान के दौरान प्रतिदिन सायं कालीन अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया जाए। विगत वर्षों में संक्रामक बीमारियों के आंकड़े के आधार पर निर्देश दिया गया कि सभी विभाग चिन्हित हाई रिस्क ग्रामों एवं मोहल्लों में साफ-सफाई, छिड़काव, जन जागरूकता जैसे कार्य कराएं जिससे बीमारियों के प्रसार को पहले ही रोका जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं संचारी रोग अभियान के सहयोगी विभाग जैसे पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37264652
Total Visitors
1068
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This