31.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

सुल्तानपुर : जयंती पर याद किए गए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद

सुल्तानपुर : जयंती पर याद किए गए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद

सुल्तानपुर।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
                अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शनिवार को विभिन्न संगठनों ने शहर में प्रभात फेरी निकाली। शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।

आजाद समाज सेवा समिति के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकालने के साथ विभिन्न स्थानों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। बस स्टेशन स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने कहा कि प्रभात फेरी निकालकर शहीदों को याद किया जाना अच्छे कार्यों के लिए और राष्ट्र निर्माण की चेतना के लिए प्रेरणादायी है। संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन काल में क्रांतिकारियों को अपना परिवार और राष्ट्र प्रेम को अपना घर माना। हमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के राष्ट्र प्रेम और भाईचारे से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

छात्र संगठन एसएफआई, भारत की जनवादी नौजवान सभा और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के जन्म दिवस और कैप्टन लक्ष्मी सहगल की पुण्य तिथि पर बस स्टेशन से जुलूस निकाला गया। आजाद पार्क स्थित शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यहां पर आयोजित गोष्ठी को एसएफआई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह, भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष शशांक पांडेय ने संबोधित किया। कहा कि आज के दौर में भी चंद्रशेखर आजाद नौजवानों के हीरो हैं। एसएफआई के जिला संयुक्त सचिव रोहित ने कहा कि आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों की ज्यादती पर प्रकाश डाला।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37269978
Total Visitors
615
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This