अंबेडकरनगर : हाई-वे किनारे झाड़ियों में मिला बोरे में भरा अज्ञात युवती का शव
टांडा।
रवि धौरवी
तहलका 24×7
टांडा-बसखारी नेशनल हाई-वे एनएच-233 पर पैकोलिया गांव के पास हत्या कर बोरे में भरकर झाड़ी के बीच फेंका गया अज्ञात युवती का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ संतोष कुमार ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

टांडा-बसखारी नेशनल हाई-वे पर कोतवाली क्षेत्र के पैकोलिया गांव के निकट मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ी के बीच पड़ी बोरी से दुर्गंध आ रही थी। शव होने की आशंका पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना टांडा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरी को खोलकर देखा तो उसमें करीब 20 वर्षीय युवती का क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा था।

पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। टांडा कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बारे में छानबीन के साथ ही शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बाद में सीओ टांडा संतोष कुमार ने भी घटना स्थल का जायजा लिया व ग्रामीणों से पूछताछ भी की।