आप नेता के घर सीबीआई का छापा, कहा- सहयोग करेंगे, डरेंगे नहीं
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटी है, वहीं पार्टी के गुजरात सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड करने पहुंची। सीबीआई विदेशी मुद्रा हेर-फेर मामले में उनके घर पहुंची। दुर्गेश पाठक ने कहा, सीबीआई ने मेरे घर पर चार घंटे छानबीन की, उन्हें कुछ मिला नहीं। वे क्यों आए थे और किस केस के सिलसिले में आए थे इस बारे में पता नहीं। उन्होंने खूब अच्छे से सर्च किया, मुझे ऐसा लगता है पार्टी ने मुझे गुजरात का सह प्रभारी बनाया है, शायद इसलिए वे मुझे डराने आए थे। ताकि गुजरात में इनका कैंपेन ठप पड़ जाए।

उन्होंने कहा आपको याद होगा पिछली गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पांच विधायक चुने गए थे और बड़े विकल्प के रूप में ‘आप’ उभरकर सामने आई थी, इसी के बाद पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।मुझे लगता है, यह डराने की प्रक्रिया है, जिसका मकसद है कि पार्टी के नेता डरकर घर बैठ जाएं। कहा सीबीआई या अन्य कोई एजेंसी के साथ सहयोग तो करूंगा, लेकिन हम डरेंगे नहीं।

इस रेड को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर लिखा आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई! गुजरात में ‘आप’ ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है। इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है।

बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू, गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया, लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं।

गुजरात में भाजपा की हालत पतली है, जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी। उनके अलावा आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा पिछले गुजरात चुनाव की वजह से भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया था और अब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी मिली तो आज सीबीआई ने उनके घर छापा मार दिया है।