एम्बुलेंस में प्रसूता को कराया सुरक्षित प्रसव
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
क्षेत्र के चितौरा ग्राम में सोमवार को प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया।

बताते हैं कि चितौरा गांव की वर्षा पत्नी नीलेश को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और पीड़िता को पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था की। इसी बीच प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गई, तभी एम्बुलेंस रास्ते में रोककर ईएमटी धनपत कुमार , चालक सुशबिन्द पांडेय व आशा कार्यकर्ती मीरा, आशा सिंह ने सुरक्षित प्रसव कराया।

तत्पश्चात जच्चा बच्चा की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करायी गई।प्रभारी चिकित्साधिकरी वरुण सिंह ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया और प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया।