किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
# नगदी समेत ग्राइन्डर, हेक्सा ब्लेड, सिगरेट, गुटखा आदि बरामद
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर के गुलशन मार्केट में किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस उसके घर से गिरफ्तार की और उसके पास से चोरी किये गए नगदी और सामान के अलावा घटना में प्रयुक्त औजार बरामद करने का दावा किया है।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया की शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला अपने घर पर मौजूद है। ऐसे में थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, मो . तारिक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय चौधरी व कांस्टेबल रंजीत कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचकर घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम अल्तमश पुत्र स्व. मल्लू निवासी सरवरपुर तकिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 9500 रुपये नगद और उसके घर से एक ग्राइन्डर, हेक्सा ब्लेड, 8 पैकेट सिगरेट, 2 पैकेट गुटखा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का चोर है। इसके खिलाफ लाइन बाजार समेत स्थानीय थाना में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।