केबल जलने से 12 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय कस्बा में मंगलवार की रात्रि अचानक बिजली गुल हो जाने से लोगों को रातभर जाग कर बिताना पड़ा। बिजली न रहने से उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिला उठे। लगभग 12 घंटे बाद बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
रात्रि लगभग 11 बजे तक नगर में बिजली आपूर्ति ठीक ठाक रही।

अचानक बिजली गुल हो जाने पर लोग ट्रिपिंग का अनुमान लगा रहे थे। घंटेभर बाद भी बिजली नहीं आई तो लोग बिजली गुल होने का कारण एक दूसरे से पूछते रहे। बिजली कर्मचारियों से मालूम पड़ा कि विद्युत उपकेंद्र खेतासराय का केबल ब्लास्ट हो जाने से बिजली नहीं आ रही है। बिजली गुल हो जाने से लोगों को उमस भरी गर्मी में करवटें बदलते रात गुजारनी पड़ी।

विभागीय अधिकारी मरम्मत कर नागरिकों को राहत पहुंचाने के बजाय चुप्पी साधे रहे। सुबह होने पर केबल की मरम्मत की सुधि आई। जेई संजय कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर 33 हजार की केबल ब्लास्ट हो गई थी। मरम्मत कराकर सुबह दस बजे आपूर्ति चालू करा दिया गया।