केराकत के राजेश गौतम बने कांग्रेस प्रत्याशी, पूरे विधानसभा में खुशी की लहर
# पैतृक निवास दाउदपुर में लगा बधाई देने वालों का तांता
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 विधानसभा चुनाव के पहले दौर के मतदान के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है सभी राजनीतिक पार्टियां जौनपुर के नौ विधानसभा में उम्मीदवारों की उम्मीवारी लगभग घोषित कर चुकी खास कर केराकत (सु) सीट से कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनायेगी लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों से लेकर विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ था गुरुवार की दोपहर को कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही सभी अटकलों पर विराम लग गया।
कांग्रेस ने केराकत विधानसभा क्षेत्र से राजेश कुमार गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजेश इसी विधानसभा क्षेत्र के सेनापुर दाउदपुर गांव के निवासी हैं। वे इसके पहले भी वर्ष 2012 में कांग्रेस से इसी विधानसभा के प्रत्याशी थे। राजेश कुमार गौतम एमएससी, एलएलबी और एमबीए हैं। एमएससी उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी पूर्वांचल विश्वविद्यालय से और एमबीए यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी नोएडा से किया है। राजेश कुमार गौतम वर्ष 2010 से राजनीति में सक्रिय हैं। वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव पद पर हैं। खेतासराय में उनका एक स्कूल और शाहगंज में एक पेट्रोल पंप है। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं।
केराकत विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाए जाने से स्थानीय जनता में खुशी की लहर है। उनके पैतृक निवास दाऊदपुर में बधाई देने वालो का दोपहर से ही तांता लगा रहा। बातचीत के दौरान राजेश गौतम ने बताया कि सभी प्रमुख राजनितिक दलों में कांग्रेस ने ही केवल स्थानीय प्रत्याशी दिया है। अन्य दलों के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के बाहर के हैं। उन्होंने दावा किया कि केराकत विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस अपनी जीत दर्ज कराएगी। उनके स्थानीय होने से विधानसभा की जनता का उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। राजेश गौतम ने कहा कि जब जब कांग्रेस का शासन रहा है हर ओर खुशहाली रही है।