कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल की चंदौली में मौत
# एक फोन कॉल के बाद बगैर सूचना के घर चला गया था दीवान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
बीते 8 मई को पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर शाहगंज कोतवाली में तैनाती के लिए पहुंचा हेड कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान बीते शनिवार को घर से आए फोन कॉल के बाद अचानक घर चला गया। अब उसके मौत की खबर सामने आई है। मौत कैसे हुई इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं।चंदौली जनपद के पिपरी निवासी सतेंद्र कुमार गौड़ जो पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था।

बीते 8 मई को पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर शाहगंज कोतवाली पहुंचा, जहां बीते शनिवार को घर से एक फोन उसके मोबाइल पर आया, जिसके बाद सत्येंद्र ने आनन फानन में अधिकारी को बगैर कोई सूचना दिए अपने घर चंदौली चला गया। इन सबके बीच मंगलवार की देर रात जानकारी मिली कि हेड कांस्टेबल सत्येंद्र की वाराणसी एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारा मामला सामने आ जाएगा। फिलहाल मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।