खेतासराय ने आजमगढ़ की नोहर सपोर्टिंग क्लब के छक्के छुड़ाए
# द स्टार क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7 सामाजिक संस्था द स्टार क्लब द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच का उद्घाटन युवा समाजसेवी मनीष सिंह, संस्था के अध्यक्ष उमेंद्र सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह एडवोकेट आदि अतिथियों ने किया।टूर्नामेंट में वाराणसी, आजमगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर जिलों की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
रोमांचक मुकाबले में जौनपुर की खेतासराय सपोर्टिंग क्लब और आजमगढ़ की नोहर सपोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खेतासराय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाते हुए जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंद्वी नोहर क्लब की टीम को दिया। जबकि नोहर क्लब काफी प्रयास को बावज़ूद महज 108 पर ही सिमट गई। संस्था द्वारा विजेता टीम खेतासराय सपोर्टिंग क्लब को जीत की ट्राफी के साथ 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जबकि उप विजेता टीम नोहर सपोर्टिंग क्लब को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगदी ईनाम दिया।इस मौके पर संस्था के संयोजक विवेक गुप्ता, सपा नेता अरशद अंसारी, मकसूद हसन, कृष्ण मुरारी एडवोकेट, संतोष अग्रहरि एडवोकेट, प्रीतम सिंह, इकरार खान, फिरोज अहमद समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।