18.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने पहुंची डायल 112 के सिपाही ने मचाया तांडव 

छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने पहुंची डायल 112 के सिपाही ने मचाया तांडव 

# मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की फोर्स ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, सिपाही की करतूत का वीडियो वायरल

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              सरपतहा थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव में बीती रात शौच के लिए निकली महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि मौके पर पहुंची पीआरवी टीम के हेड कांस्टेबल ने युवक को हिरासत में लेते हुए उसके साथ ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाकर अभद्रता की गई, जिसका विरोध करने पर जवान ने सरकारी पिस्टल निकाल लोगों को धमकाया।
इस दौरान हुई कहासुनी में पीआरबी टीम के जवान और ग्रामीणों में हाथापाई हो गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए टीम मौके से खिसक ली, वहीं बाद में पहुंची सरपतहा पुलिस गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। बताया जा रहा है कि गांव के हरिजन बस्ती की कुछ महिलाएं शौच के लिए कब्रिस्तान की तरफ गई थी। वहां बैठा एक युवक महिलाओं संग छेड़छाड़ करने लगा।शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को दबोचते हुए डायल 112 पर सूचना दी, जिसे मौके पर पहुंची पीआरबी टीम के हवाले कर दिया।
इसी बीच टीम के सिपाही द्वारा ग्रामीणों संग अभद्रता किए जाने पर बात इतनी आगे बढ़ गई कि ग्रामीणों और उनके बीच हाथापाई हो गई।ग्रामीणों की माने तो सूचना के बाद पहुंची पीआरवी की वाहन 2327 मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया, जिसके बाद ग्रामीणों पर आरोपी के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए गालीगलौज और जेल भेजने की धमकी दी गई। विरोध करने पर जवान ने पिस्टल लहराते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों और जवान के बीच हाथापाई हो गई।
मौके की गंभीरता को देखते हुए टीम युवक को लेकर वहां से खिसक ली। जानकारी के बाद में पहुंची सरपतहा थाने की पुलिस ने गांव के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।मामले में क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान अनभिज्ञता जताई, वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ में कुछ नशे में धुत्त युवकों ने अभद्रता की, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। सिपाही द्वारा पिस्टल लहराने की बात को सिरे से खारिज कर दिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This