जौनपुर : अभियान चलाकर आबकारी व एफएसटी की संयुक्त टीम ने किया सघन चेकिंग
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व अवैध शराब निर्माण तथा बरामदगी के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे चल रहे ईट भट्टो पुराने गोदाम कोल्ड स्टोरेज आदि की आबकारी व एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग गुरुवार की दोपहर किया गया।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि केराकत बाजार, चौकिया, देवकली, कदहरा, मीरपुर, लक्ठेपुर, बेलाव, स्थित ईट भट्ठो व खाली पडे पुराने गोदाम आदि को अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण के दृष्टिगत चेकिग की गयी। चेकिग के दौरान किसी प्रकार की कोई अनियमितता प्रकाश मे नही आयी। इस दौरान चेकिंग ईंट भट्टो पर काम कर रहे मजदूरो को अवैध कच्ची शराब के नुकसान से सम्बन्ध मे बताया गया। जो मजदूर स्थायी निवासी है उनको भयमुक्त हो कर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर आबकारी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार व एफएसटी प्रथम केराकत विधानसभा प्रभारी नेपोलियन, उप निरीक्षक रामश्रेय यादव अन्य मौजूद रहे।