जौनपुर : अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मछलीशहर ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर मरीमाई सड़क पुलिया के पास से बहदग्राम कोरमलपुर से एक अभियुक्त अविनाश दूबे उर्फ मन्नू पंडित पुत्र अनिल दूबे निवासी दुदौली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।