केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में केराकत पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान खर्गसेनपुर नहर पुलिया के समीप से एक अभियुक्त कुन्दन सिंह उर्फ अंशुमान सिंह पुत्र चित्रसेन सिंह निवासी बासवारी थाना केराकत को एक अदद अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सन्तोष यादव, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, जयचन्द यादव, योगेश चौधरी, विक्रम रघुवांशी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।