जौनपुर : आग के कहर से डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में सोमवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक किसान की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी। यह तो संयोग था कि कामता के खेत से आग की लपटें बगल के खेत की कट चुकी सरसों की फसल के चलते आगे नहीं बढ़ पाई नहीं तो दर्जनों किसानों की फसल आग की चपेट में आने से इंकार नहीं किया जा सकता। कामता के खेत से आग लपटें उठती देख मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।