जौनपुर : खाद्य विभाग ने किया मिठाईयों की दुकान पर छापेमारी, बाजार में रही अफरा-तफरी
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे में मंगलवार को होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों और कारखानों पर छापेमारी की। एसडीएम नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के चलते मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। टीम जांच के लिए मिठाइयों के नमूने साथ लेकर गई।
होली के त्योहार में मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है और उसी के सापेक्ष मिलावट की शिकायतें भी बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक संतोष दुबे के साथ खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को दोपहर में मिठाई की दुकानों और कारखानों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना से मिठाई व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।
खाद्य विभाग की टीम ने जेसीज चौक स्थित मिठाई की दुकानों और नटौली रोड स्थित मिठाई के कारखाने से नमूने लिए और जांच के लिए भेज दिया। एसडीएम ने इस दौरान विक्रेताओं को चेतावनी दी और किसी तरह की मिलावट की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।