जौनपुर : खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 जंघई मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय के निकट सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से घुस गया। गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
भदोही जनपद के अभिया गाँव निवासी ओम तिवारी (21) पुत्र रमाकांत तिवारी नगर में भागवत कथा कहकर गुरुवार को बाइक से भोर में अपने घर लौट रहे थे। वह मछलीशहर जंघई मार्ग पर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सामने पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल खड़ी ट्रक में घुस गई। घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। अगल बगल के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को जानकारी देते हुए और एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भेजवाया। जहाँ चिकित्सक ने उनकी हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में अभी भी ओम की हालत नाजुक बनी हुई है।