शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 नगर के आजमगढ़ मार्ग बाईपास चौराहे के समीप चाय बनाते समय अचानक गुमटी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। भुक्तभोगी के मुताबिक हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
नगर के आजमगढ़ मार्ग पुरानी बाजार निवासी सूबेदार मौर्या की बाईपास पर चाय पान की दुकान है रविवार की सुबह चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई आग की चपेट में आने से गुमटी जलकर राख हो गई। भुक्तभोगी के मुताबिक लगभग पचास हजार रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।