जौनपुर : चार शातिर चोर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गहने, नकदी व गांजा बरामद
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 शहर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के बड़ी मात्रा में गहने, नगदी व गांजा बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह शुक्रवार की रात गश्त पर थे। इसी दौरान स्वाट और सर्विलांस टीम भी आ गई और मुखबिर की सूचना पर नखास तिराहा पर वाहनों और संदिग्ध लोगोें की चेकिंग करने लगे, तभी चार लोगों को पकड़ा गया।
जिन्होंने अपना नाम अमित कुमार गौतम पुत्र मगरु गौतम निवासी वशीरपुर थाना जफराबाद, आशीष सेठ पुत्र नरायन दास सेठ निवासी मानिक चौक थाना कोतवाली, आरती चौहान पत्नी दीपक चौहान निवासी हरईपुर थाना लाइन बाजार और सुदामा पत्नी लालधारी चौहान निवासी हरईपुर थाना लाइन बाजार बताया। आरोपियों के पास से चोरी की पांच अंगुठी, 01 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी कर्णफूल, 01 चैन, 02 सिक्के सभी पीली धातु, 10 जोड़ी पायल, 01 सिकड़ी (चैन), 11 जोड़ी बिछिया, 02 सिक्के सभी सफेद धातु व 24 हजार 740 व 5 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज बरामद किया हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।