जौनपुर : ज्ञाना इन्टरनेशनल प्ले स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बा स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने कागज पर पृथ्वी का चित्र बनाकर उसे संरक्षित करने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने बताया कि हमारी पृथ्वी के अस्तित्व पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन परत में छेद जैसी समस्याएं लगातार पृथ्वी के तापमान को बढ़ाती जा रही हैं। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई ने इस समस्या में इजाफा किया है। पृथ्वी दिवस के मौके पर संस्थान के बच्चों को पृथ्वी के बारे में थोड़ी जानकारी दी गई और उन्हें पेड़ बचाने और नए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर सभी बच्चों ने पृथ्वी का चित्र बनाया और अपनी चित्रकारी के माध्यम से लोगों को पृथ्वी को बचाने में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दीपक सिंह, सिमरन अग्रहरि, रागिनी यादव, प्रतिमा जायसवाल और माया समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।