जौनपुर : दबंग ने बीच सड़क पर किया पिटाई, आधे घंटे तक सड़क रहा जाम
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 क्षेत्र के नई आबादी मोहल्ला में एक दबंग की दबंगई के कारण सड़क पर लगभग एक घंटे जाम की स्थिति बनी रही वहीं पीड़ित के गले से 20 ग्राम सोने की चैन भी दबंग ने छीन लिया। पीड़ित चश्मा तोड़ कर फेंक दिया। इसकी लिखित सूचना पीड़ित युवक ने कोतवाली पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगायी है।
शिकायती पत्र में भुक्तभोगी श्यामलाल अग्रहरि पुत्र मेवालाल शनिवार की अपराह्न अपने मकान के पास बैठा हुआ था। दोपहर साढ़े तीन बजे सुरिस गांव निवासी मनबढ़ युवक ने गाली-गलौज देते हुए उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। जिस दौरान भुक्तभोगी का चश्मा और सोने की चैन गायब हो गया। इस मारपीट के दौरान लगभग आधे घंटे सड़क पर जाम हो गया। घटना उसके मकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।