जौनपुर : धूमधाम से मनाया गया डीह बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव
शाहगंज। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 क्षेत्र के कुड़ियारी गांव स्थित डीह बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पंडित स्वतंत्र कुमार पांडेय ने हवन पूजन कर पाठ का समापन किया।
इस दौरान आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव के प्रधान प्रमोद चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीह बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें गाँव के सभी लोगों की भगवान के प्रति आस्था देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। हम सभी मिलकर ऐसे ही हर वर्ष वार्षिकोत्सव मनाते हैं। इस अवसर पर गुड्डू माली, संतोष पाण्डेय, शिवांश सिंह चौहान, जयराम जायसवाल, संदीप जायसवाल, अतुल जायसवाल, सुरेश पांडेय, रामपूजन विश्वकर्मा, किशन सिंह, शिवा शर्मा, पवन शर्मा, भोला विश्वकर्मा, हेमंत यादव, आदि लोग मौजूद रहें।