मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र के दताव गांव में गुरुवार को सुबह पशुशाला में लगी आग के चलते गाय गम्भीर रूप से झुलस गई जबकि बछिया बचकर भाग निकली।गुरुवार को विनय कुमार सिंह निवासी दताव के पशुशाला में अज्ञात कारण से आग लग गयी। छप्पर के अंदर बंधी गाय झुलस गई जबकि बछिया पहले ही रस्सी जलने से बचकर भाग निकली।घटना की जानकारी होने पर गाव के लोगो ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग को दी गई है। घटना में झुलसी गाय को 60हजार में कुछ माह पहले ही पशुपालक खरीद कर लाया था।