जौनपुर : पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपितों को गुरुवार की सुबह कलापुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के अनुसार गिरफ्तार किये गये गैंगस्टर वांछित कृष्ण कुमार यादव पुत्र लालचंद यादव ग्राम शेरापट्टी थाना खुटहन और गुड्डू यादव पुत्र अभिराज यादव ग्राम रसूलपुर थाना खुटहन के निवासी हैं। कृष्ण कुमार के विरुद्ध खेतासराय और बदलापुर थाने में गोवध निवारण अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गुड्डू के विरुद्ध स्थानीय थाने में पशु क्रूरता समेत हत्या का प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के वांछित थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल दिनेश सरोज, अमरनाथ यादव, संदीप कुमार यादव शामिल रहे।