जौनपुर : पुलिस बल के साथ प्रभारी डिप्टी सीवीओ ने किया मीट दुकानों पर छापेमारी
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 प्रभारी डिप्टी सीवीओ डा. आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ नगर में संचालित मीट की दुकानों पर छापा मारकर व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरतलब हो कि राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधीक्षक द्वारा रविवार को बैठक कर मीट व्यवसायियों से खुले में मीट कटान, रख-रखाव व सफाई आदि के विषय में चेतावनी दी थी। जिसकी जांच के लिए सोमवार को दुकानदारों के यहां धमक पड़े। आजमगढ़ मार्ग स्थित मीट बाजार में दुकानदारों के यहां पुलिसबल के साथ पहुंचे अधिकारी को सब-कुछ संतोषजनक मिला। निर्देश के मुताबिक दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर हरे रंग का पर्दा, चुना पाउडर आदि की व्यवस्था कर रखी थी। डिप्टी सीवीओ ने कटने वाले जानवरों के स्वास्थ्य की जांच भी की। टीम में रामसेवक, कान्सटेबल उपेन्द्र, मो. सलीम आदि रहे।