जौनपुर : फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव निवासी जो न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सहावै गांव निवासी राम पलट (75) पुत्र राम खेलावन व भरौली गांव निवासी मनोज (32) पुत्र महेन्द्र का न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।