जौनपुर : रामनवमी पर जेसीआई शाहगंज सिटी किया प्रसाद वितरण
# भव्य शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 रामनवमी के अवसर पर रविवार को शाहगंज कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में विभिन्न संस्थाओं ने प्रसाद, जलपान एवं पेयजल वितरण किया और पुण्य कमाया। जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से कलेक्टरगंज में प्रसाद के रूप में जलपान वितरित किया गया। सैकड़ों रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में हर वर्ष संस्था द्वारा प्रसाद वितरित किया जाता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ों रामभक्तों को प्रसाद के रूप में आलू दम वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे । अंत में सह कार्यक्रम संयोजक शुभम गुप्ता और सुमंग साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशीष प्रीतम, अभिषेक अग्रहरि, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, मिथिलेश नाग, दीपक सिंह, अनूप सेठ, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।