शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर जालसाजों ने बैंक खाते से 49 हजार 490 रुपया पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर स्थानीय बैंक शाखा और कोतवाली पुलिस को दी।छभवां गांव निवासी दिनेश कुमार तिवारी का भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में खाता है। जिस पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड की सुविधा लिया था।
जिसे बन्द कराने के लिए वह कई बार बैंक का चक्कर लगा चुके लेकिन बंद नहीं हुआ। बुधवार की सुबह साइबर जालसाजों ने उनके नंबर पर फोन करके खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए उनकी समस्या जानी। क्रेडिट कार्ड बंद कराने की बात हुई। जालसाजों ने उनके बैंक खाते की विस्तृत जानकारी ली इसी बीच उनके खाते से दो बार में क्रमशः 25250 रुपया व 24240 रुपया पार कर दिया। मोबाइल पर खाते से रुपया कटने का मैसेज आते ही उनके होश उड़ गये। भुक्तभोगी ने बैंक के शाखा प्रबंधक, कोतवाली पुलिस व साइबर सेल जौनपुर को तहरीर देकर रुपये वापस कराने की अपील की है।