जौनपुर : सूचना आयुक्त ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
तेजीबाज़ार। संदीप गुप्ता तहलका 24×7 सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण करके मनरेगा सहित ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। वहीं आयुक्त ने जिम्मेदार लोगों को निर्देशित किया कि भ्रष्टाचार ना होने पाये, व्यक्तिगत कार्यों को प्रमुखता न देते हुए सार्वजनिक कार्यों पर विशेष ध्यान दे, कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए।
भुतहाँ ग्राम प्रधान स्वेजल सिंह द्वारा कराये गये कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया, कार्यो को देखकर ग्राम प्रधान स्वेजल सिंह की तारीफ भी की। इस दौरान सुभाष सिंह ने क्षेत्र के सुभाष चौक पहुंचकर स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए दुकानदारों से भी बातचीत किये। अपने परिचित के निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुये। इसके बाद सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने क्षेत्र के गौरकलां, बरचौली, अटरा, तेजीबाज़ार, दिलशादपुर, मैनुद्दीनपुर सहित आदि गावों में पहुंचकर गावँ के ग्राम प्रधान, सामाजिक लोगों व जिम्मेदार ग्रामवासियों से बातचीत किये। इस दौरान दिलीप सिंह, महेंद्र सिंह सोमवंसी, प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह उर्फ राजू, अजय सिंह, पंकज सिंह कौशिक, पिंकू सिंह, रवि, संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।