जौनपुर : 60 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व बनाने के उपकरण के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
# जलालपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली सफलता
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में जलालपुर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार मय के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ग्राम पुरेव व नहोरा भवदेपुर के ईट भट्ठो पर दबिश देकर संधन चेकिंग अभियान चलाकर तीन अभियुक्तों को तीन प्लास्टिक के डिब्बे में 20-20 लीटर नाजायज कच्ची अपमिश्रित शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 209/22 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बजरंगी राजभर पुत्र मुन्नीलाल राजभर ग्राम सलेमपुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर, जयराज पटेल पुत्र स्व. रामबरन पटेल ग्राम सलेमपुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर एंव महेंद्र चौहान पुत्र स्व. गरीब चंद चौहान ग्राम राजा बिगहा थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार रहे।