जौनपुर : 9 लीटर के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन एसएसटी मजिस्ट्रेट ललित चन्द्र एंव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक धनन्जय कुमार राय, हेड कांस्टेबल बृजनाथ यादव, कांस्टेबल अंशुमान यादव, कैमरामैन राहुल कन्नौजिया द्वारा मीरपुर तिराहा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कार नं0 MH04CY 7000 से कुल 20 बोतल अलग अलग ब्राण्ड के शराब बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर दो अभियुक्तों राहुल यादव उर्फ बन्टी यादव पुत्र स्व शिवशंकर यादव निवासी जमालपुर (घोरहा) थाना मछलीशहर एंव अरविन्द यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद यादव निवासी जमालपुर (घोरहा) थाना मछलीशहर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।